Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

रीफर्बिश फोन क्या हैं? Refurbished Meaning in Hindi

आज के समय में बड़ी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वाली ई कॉमर्स वैबसाइट ने हमारी कई दिक्कतों को दूर कर दिया है। अगर हमारे पास कोई नया मोबाइल लेने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो हम रीफर्बिश फोन (Refurbished Mobile Phones) खरीद सकते है। आप सभी ने कभी न कभी रीफर्बिश नाम तो सुना ही होगा परंतु शायद आप रीफर्बिश का हिन्दी में मीनिंग (Refurbished Meaning in Hindi) नहीं जानते होंगे। अगर आपने भी कभी Amazon यां Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग की होगी तो देखा होगा की काफी महंगे रीफर्बिश फोन (Refurbished Mobile Phones) काफी कम कीमत पर मिल रहे होते है। अगर आप भी इस प्रकार के फोन को लेने के बारे में सोच रहे है तो रीफर्बिश फोन क्‍या होते है? ये इतने सस्ते क्यों होते है? क्या इन फोन को लेना हमारे लिए फायदेमंद है यां नहीं इसके बारे में जरूर जान लें। आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको रीफर्बिश का मीनिंग क्या होता है तथा इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी हिन्दी में देने वाले है। आप इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढे ताकि ये जानकारी आपके काम आ सके। रीफर्बिश का क्या मतलब है? Refurbished Meaning in Hindi? आज के समय में कई बार हमसे नयी चीज भी खरा

eSIM जो बदल देगा आपके मोबाइल को........ जाने क्या है। eSIM और कैसे करता है काम

जय हिंद दोस्तों मैं संदीप आज आपको  डिजिटल दुनिया को अच्छी तरह से समझने के लिए कुछ तकनीकी जानकारी के बारे में बताने वाला हूं। आज हम eSIM के बारे में बात करने वाले हैं। आप में से बहुतों ने इसके बारे में कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। पर क्या आप जानते हैं। क्या है।  eSIM   और काम कैसे करता है। अगर नहीं तो मैं आशा करता हूंं। कि आपके कुछ मिनट बेकार नहींं जाएंगे। आप सभी तो जानते होंगे। कि सिम क्या है। और आप सभी यह भी जानते होंगे कि।बिना सिम कार्ड के किसी भी फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता । सिम एक छोटी सी चीज होती है। जिस के आकार में समय-समय पर परिवर्तन होता आया है। पहले मिनी सिम का इस्तेमाल किया जाता था फिर माइक्रो और नैनो सिम का चलन शुरू हो गया। और अब वर्तमान में eSIM का आया है। आप इसे NEXT GENERATION CONNECTED CONSUMER DEVICE का सिम कह सकते हैं। eSIM(embedded Subscribe Identity Module)एक छोटी सी चिप है।  जो आपके फोन को सेल्यूलर प्रोवाइडर के नेटवर्क से कनेक्ट करने की अनुमति देता है। यह physical सिम से अलग है। यह फोन के mainboardमें बनाया गया है। यह NFC Chip के समान ही rewritable है। और सभी

अब whatsapp से भी आप payments कर सकते हैं । जानिए कैसे बनाएं अकाउंट और कैसे करें ट्रांसफर

नमस्कार दोस्तों मैं संदीप आज आपके लिए डिजिटल दुनिया की टेक्निकल नॉलेज लेकर आया हूं। क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप भी अब पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देने वाली है WhatsApp Payment एक बार फिर से चर्चा में आ गया है, जानिए कैसे करें अकाउंट रजिस्टर औऱ ट्रांसफर करें पैसे। WhatsApp इन दिनों फिर चर्चा में है और उसका कारण है इसके फीचर्स और इनमें सबसे अहम है WhatsApp Payment सर्विस। हालांकि, इस सर्विस के बीटा वर्जन पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी हुई है। इस याचिका को सुनवाई की मंजूरी देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी भारतीय रिजर्व बैंक, एनपीसीआई और वॉट्सएप से अगले तीन हफ्तों के भीतर अपना-अपना पक्ष रखने को कहा था। यह तीन हफ्ते पूरे हो रहे हैं और ऐसे में एक बार फिर WhatsApp Payment चर्चा में है और देखना है आगे क्या होता है। WhatsApp की बीटा पेमेंट सर्विस को बंद करने के लिए थिंकटैंक द्वारा यह याचिका लगाई गई थी। थिंकटैंक आरोप है कि कंपनी ने रेगुलेटरी से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि, इसके बाद WhatsApp ने फैसला किया है कि जब तक कंप्लाएंस पूरा नहीं हो जाता तब तक वह इस सर्विस शुर

नीवा सर्च इंजन जो देगा गूगल से भी बेहतर सेवाएं

जय हिन्द दोस्तों आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि नीवा सर्च इंजन क्या है निवा सर्च इंजन के बारे में हम आपको हमारी इस ब्लॉग में जानकारी देने वाले हैं दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सर्च इंजन आज इंटरनेट पर बहुत सारे उपलब्ध हैं नीवा भी एक तरह का सर्च इंजन है लेकिन इसकी कुछ ऐसी फैसिलिटी है जो इसे दूसरे सर्च इंजन से अलग बनाती है  What is Neeva search engine नीवा सर्च इंजन क्या है? Neeva दूसरे सर्च इंजन की तरह ही एक सर्च इंजन है दूसरे सर्च इंजन जैसे google, yahoo, bing इन्हीं की तरह Neeva भी का सर्च इंजन है यह भी दूसरे सर्च इंजन की तरह ही इंटरनेट पर user के द्वारा सर्च की गई इंफॉर्मेशन को खोजता है और साथ ही यह personal files जैसे कि ई-मेल और दूसरे डाक्यूमेंट्स को भी खोजने का कार्य करता है लेकिन यह सर्च इंजन दूसरे सर्च इंजन से अलग है खासियत है कि इस सर्च इंजन में आपको किसी भी प्रकार का कोई advertisement दिखाई नहीं पड़ेगा और साथ ही यह सर्च इंजन आपके personal data को भी यह collect नहीं करता है जैसे कि google हमारे डाटा को कलेक्ट करता है वही हम आपको बता दें क

भारत का स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप Elyments जो WhatsApp और Facebook जैसी सुविधा देगा।

जय हिन्द आज मैं आपके साथ डिजिटल दुनिया की नई तकनीक ज्ञान को आप सबके साथ शेयर करने वाला हूं। आप सब जानते ही होंगे कि अभी हाल में ही भारत सरकार ने चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है । जिससे काफी लोगों को परेशानी हो रही है। तो वही भारत के जनता में मेड इन इंडिया ऐप को लेकर काफी उत्सुकता भी देखी जा रही है ।कि उन ऐप की जगह पर किस एप का प्रयोग किया जाए। क्या आपको भी किसी मेड इन इंडिया सोशल मीडिया ऐप की तलाश है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि देश का पहला सुपर सोशल मीडिया एप Elyments लॉन्च  हो गया है ।  क्या आप सोशल मीडिया एलिमेंट्स ऐप के विषय में जानते हैं।अगर नहीं जानते हैं। तो मैं संदीप आपको इसी भारतीय सोशल मीडिया एप्प Elyments के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं।   Elyments एक भारतीय सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप है। जिसे खासतौर पर भारतीयों के लिए डिजाइन किया गया है। इसे one-stop app के रूप मैं तैयार किया गया है ताकि यूजर्स के सभी जरूरतों को पूरा कर सके। इस एप के द्वारा यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपने फ्रेंड के साथ अपडेट एंड शेयर कर सकते हैं। और समान सोच वाले लोगों के साथ अपने इंटरेस्ट को

टच स्क्रीन कैसे काम करती है ?

नमस्कार दोस्तों मैं आज आपके लिए डिजिटल दुनिया की कुछ जरूरी जानकारी बताना वाला हूं।आज कल हर कोई screen teach  का प्रयोग करता है।पर क्या आप जानते हैं ।की आपका स्क्रीन टच  काम कैसे करते है आजकल के स्मार्ट फोन में  टच स्क्रीन के दो सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली प्रणाली प्रतिरोधक (Resistive) और कैपेसिटिव (Capacitive) टच स्क्रीन हैं।  सादगी के लिए, मैं यहां इन दो प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित करूंगा और जहां विशेषज्ञ स्क्रीन टच तकनीक का नेतृत्व कर रहे हैं, वहां खत्म करेंगे । प्रतिरोधक (रेसिस्टिव) ये सबसे बुनियादी और सामान्य टच स्क्रीन हैं, जो एटीएम और सुपरमार्केट में उपयोग की जाती हैं, उन्हें उस छोटे ग्रे पेन के साथ इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है। ये स्क्रीन शाब्दिक रूप से आपके स्पर्श का "विरोध" करती हैं; यदि आप बहुत मुश्किल से प्रेस करते हैं तो आप स्क्रीन को थोड़ा मोड़ सकते हैं। यह वही है जो प्रतिरोधक स्क्रीन काम करता है - दो विद्युत प्रवाहकीय परतें एक दूसरे को छूने के लिए झुकती हैं, जैसा कि इस चित्र में है: उन पतली  पीली परतों  में से एक  प्रतिरोधक  होती है और दूसरी 

इंटरनेट पर साइबर क्राइम से बचने के कुछ उपाय क्या हैं

नमस्कार दोस्तों  ।आज मैं आपको इंटरनेट से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने वाला हूं। आज कल सब कोई इंटरनेट का प्रयोग करता है। इंटरनेट जहां इस युग में वरदान साबित हो रहा है।वहीं कुछ लोगों के लिए अभिशाप भी साबित हो रहा है। साइबर क्राइम (Cyber Crime) आज हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है। हम अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग अनुसंधान, वित्तीय लेनदेन  Add caption इसमें कोई संदेह नहीं है कि डिजिटलीकरण (Digitization) ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है लेकिन दूसरी ओर हमारी गोपनीयता और सुरक्षा को भी खतरा बना हुआ है। स्मार्ट फ़ोन, स्मार्ट टेलीविज़न, स्मार्ट कार और स्मार्ट बाइक की ही तरह आज क्राइम भी स्मार्ट हो चला है और इसे ही हम साइबर क्राइम या स्मार्ट क्राइम के नाम से जानते हैं.। साइबर क्राइम को और अच्छी तरह से समझने के लिए हमें इसके विभिन्न रूपों के बारे में पता होना चाहिए. आइये जानते हैं इसके कुछ प्रकार के बारे में. ऑनलाइन घोटाले (Online Scams):  इस तरह के स्कैम में किसी भावनात्मक संदेश के जरिये व्यक्ति या कंपनी के नाम पर कोई आपसे पैसों की डिमांड कर सकता है. जैसे कि "इस गरीब बच्चे की मदद करें&

बैंक अकाउंट की हैकिंग कैसे होती है? इससे बचने के क्या क्या उपाय किया जा सकता है??

नमस्कार दोस्तों जय हिन्द, मैं आज  कुछ अहम बाते बताने वाला हूं । आज के इस डिजिटल युग में  इंटरनेट हर किसी की जरूरत  बन गई हैं। इसलिए हर किसी को इसके बारे में जानने की जरूरत है। क्युकी मेरा मानना है। पुराने जमाने में जिसके पास जितना ज्यादा धन होता था। वो उतना ही धनवान होता था।पर आज के युग में जिसके पास जितनी जानकारी हैं।वो उतना धनवान है। आजकल आपको अखबारों में अक्सर पढने को मिलती होगी।की हैकरो ने बैंक शाखाओं में मौजूद खाते से ₹ 47.2 निकाल लिए। जब हम ऐसी खबर सुनते हैं। तो मन ही मन झुंझलाने और उन चोरों को कोसने के अलावा कुछ भी नहीं कर पाते । तो आइये जानते हैं ये सब होता कैसे है ताकि हम ये सब अपने साथ ना होने दें। कृपया कर अंत तक पढें और दूसरों को भी पढाएँ। आशा करता हूँ आपके ये ७-१० मिनट व्यर्थ नहीं जाएंगे। एक तरफ टेक्नोलॉजी इस युग मे वरदान साबित हो रही है, तो दूसरी तरफ कुछ लोग टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर गलत कार्यों में लगे हुये हैं। इसी तरह आज टेलीविजन, समाचार पत्रों में प्रायः हैकिंग से संबन्धित खबरें देखने को मिलती रहती है जिसमें लोगों के बैंक एकाउंट, एटीएम कार्ड हैक तथा अन्य साइबर क्राइम