Skip to main content

भारत का स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप Elyments जो WhatsApp और Facebook जैसी सुविधा देगा।

जय हिन्द
आज मैं आपके साथ डिजिटल दुनिया की नई तकनीक ज्ञान को आप सबके साथ शेयर करने वाला हूं। आप सब जानते ही होंगे कि अभी हाल में ही भारत सरकार ने चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है । जिससे काफी लोगों को परेशानी हो रही है। तो वही भारत के जनता में मेड इन इंडिया ऐप को लेकर काफी उत्सुकता भी देखी जा रही है ।कि उन ऐप की जगह पर किस एप का प्रयोग किया जाए।

क्या आपको भी किसी मेड इन इंडिया सोशल मीडिया ऐप की तलाश है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि देश का पहला सुपर सोशल मीडिया एप Elyments लॉन्च हो गया है । 

क्या आप सोशल मीडिया एलिमेंट्स ऐप के विषय में जानते हैं।अगर नहीं जानते हैं। तो मैं संदीप आपको इसी भारतीय सोशल मीडिया एप्प Elyments के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं।  

Elyments एक भारतीय सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप है। जिसे खासतौर पर भारतीयों के लिए डिजाइन किया गया है। इसे one-stop app के रूप मैं तैयार किया गया है ताकि यूजर्स के सभी जरूरतों को पूरा कर सके।
इस एप के द्वारा यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपने फ्रेंड के साथ अपडेट एंड शेयर कर सकते हैं। और समान सोच वाले लोगों के साथ अपने इंटरेस्ट को खोज सकते हैं। इसी के साथ इस ऐप में Seamless voice और video call भी कर सकते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह ऐप पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए बनाया गया है

  • क्या है Elyments App

एलीमेंट्स यह भारत का अपना स्वदेशी सुपर सोशल मीडिया ऍप है जिसे Sumeru Software Solutions Pvt Ltd द्वारा बनाया गया है ! Elyments एक व्यापक सोशल नेटवर्किंग ऐप है जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करता है , लगभग सभी सोशल नेटवर्किंग फीचर्स आपको इस ऍप में मिलते है .

आप प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है . जिसमे आप वीडियो कॉल , ऑडियो कॉल के साथ ही कांफ्रेंस कॉल भी कर सकते है और इस ऍप की सबसे खास बात वह है की आप इस ऍप में सभी कमांड्स Regional लैंग्वेजेज में भी कर सकते है .

और यह ऍप पूरी तरह से सुरक्षित है ऐसा Elyments App के क्रिएटर्स का मानना है , इस ऍप में आपका डाटा बिलकुल सही सलामत रहेगा क्योंकि यूज़र्स के परमिशन के बिना यह ऐप किसी भी थर्ड पार्टी के साथ यूज़र्स का डाटा शेयर नहीं करेगा .

एलीमेंट्स ऍप की विशेषताएं – Features of Elyments App in Hindi

एलिमेंट्स एप के फीचर्स के ऊपर गोर करते हैं
1.इसमें आपको crustal clear free वीडियो देखें की सुविधा प्रदान की जाती है
2.वही वॉइस कॉलिंग भी
3.Real time chatting option आपको मिलता है
4. इसके द्वारा आप आसानी से नए दोस्त बना सकते हैं
5. इसमें आप अपने Opinions को भी share कर सकते हैं
6. इसमें भी आपको Facebook के ही तरह लाइक शेयर टैग और कमेंट का ऑप्शन देखने को मिलता है
7. इसमें आपको In-built-Camera Software देखने को मिलता है
8. कोई यूजर्स के लिए काफी सारे Filters और AR Support भी मिलता है। जो की बढ़िया से बढ़िया सेल्फी और फोटोस क्लिक कर सकता है।
9. इस App का Servers भारत में ही स्थित है। जिससे आपका डाटा पूरी तरह से सिक्योर दिखाई पड़ता है।

Elyments app कब लांच किया गया

इस ऐप को ऑफिस वाली 5 जुलाई को लांच किया गया था।

इस ऐप को vice president m venkaiah Naidu ने लॉन्च किया है।

इस ऐप को आत्मनिर्भर भारत कैंपेन के अंतर्गत लांच किया गया है

इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सभी देशवासियों से आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने और लोकल इंडिया को ग्लोबल इंडिया में बदलने की अपील की।

Elyments App के foumder कौन है। और किस देश के रहने वाले हैं

यह ऐप को श्री श्री रविशंकर की संस्था के द्वारा बनाया गया है और पार्टनरशिप के साथ जिसका नाम है। Semeru Software Solution Pvt. Ltd. है। इस ऐप को 1000 से भी ज्यादा आईटी प्रोफेशनल लोगों के द्वारा तैयार किया गया है।

Elyments app क्या सुरक्षित है।

Elyments app के Developers ने इस ऐप को Sefety और Security के ऊपर काफी जोड़ दिया है। वही यूजर्स के प्राइवेसी को भी महत्व दिया है। इसके साथ इस ऐप के सभी सरवर को भारत में ही पोस्ट किया गया है।

यह भारतीय सोशल मीडिया ऐप पूरी तरह से सिक्योर है और फ्री है डाउनलोड करने के लिए। इसमें नागरिकों को बहुत ही बेहतर होम develop platform भी प्रदान करता है। वहीं सरकार ने India Inc. को ये Appeal की है। कि वो focus करें। Himegrown apps develop करने पर। इससे Domestics space को और ज्यादा मजबूती मिल सकती है।

तो दोस्तों आपको यह लेख एलिमेंट्स एप क्या है (What is Elyments in Hindi) कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से “elyments Appकी “पूरी जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है या Elyments App Kya Hai पोस्ट पूरा नही है

तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको Elyments App क्या ह और यह Facebook और WhatsApp को कैसे टक्कर देगा ? लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे | social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें




Comments

Popular posts from this blog

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ज्यादा RAM होने के बाद भी हैंग होने लगते है। और एप्पल में 2GB RAM में ही मोबाइल बहुत अच्छा चलता है। ऐसा क्यों होता हैं

यह प्रश्न आधुनिक स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की सबसे आम जिज्ञासा को दर्शाता है। इस प्रश्न का उत्तर एप्पल और एंड्रॉइड के ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार में ही छुपा है। कम तकनीकी ज्ञान वाले लोगों को भी इसका कारण समझ आ जाये इसलिए एक साधारण उदाहरण से समझाता हूँ। मान लीजिए आपके पास पानी की दो मोटरें हैं जिनकी ताकत एक जैसी है। आपने एक मोटर में एक पाइप लगाकर उसे चालू कर दिया, और दूसरी मोटर में कुछ जुगाड़ लगाकर 10 पाइप जोड़ दिए हैं। अब एक सामान्य से प्रश्न का उत्तर दीजिए कि कौनसी मोटर के पाइप में पानी की गति सबसे ज्यादा होगी..?? सीधा सा उत्तर है जिस मोटर में एक ही पाइप लगा है उसमें तेज़ पानी आएगा। इस बात को नीचे चित्र में समझने का प्रयास किया गया है।👇 बिल्कुल यही बात इस प्रश्न का उत्तर है। एंड्राइड मोबाइल में हर एप्लीकेशन डेटा ट्रांसफर के लिए खुदका एक कनेक्शन (पाइप) इस्तेमाल करती है। यानी एक समय मे कई एप्लीकेशन एक साथ ही बैकग्राउंड में चलती रहतीं हैं। इसके विपरीत एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम में डेटा ट्रांसफर के लिए एक ही कनेक्शन का इस्तेमाल होता है। डेटा ट्रांसमिशन के समय एक के बाद एक तरीके से सारे ऍप बारी बारी

इलेक्ट्रिल टूथब्रश क्या हैं। जाने कैसे ये साधारण टूथब्रश को टक्कर देगा?

 इलेक्ट्रिल टूथब्रश क्या हैं। जाने कैसे ये साधारण टूथब्रश को टक्कर देगा? क्या आप जानते हैं । इलैक्ट्रिक टूथब्रश क्या है। क्या आप जानते हैं । Realme की एक नई पेशकश  "M1 Sonic Electric Toothbrush" को हाल में ही रिलीज़ किया जाने वाला है यूजर के लिए। यदि आपको यह पता नहीं कि आखिर यह इलेक्ट्रिक टूथब्रश क्या है। और क्या क्या है इसकी खूबियां। तब आज की यह Artical आपके लिए यह काफी जानकारी भरा होने वाला है। Realme का पहला इलेक्ट्रिक टूथब्रश अब आधिकारिक है। कंपनी ने Realme M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश भारत में लॉन्च किया है। । जो  एक साधारण ब्रश के मुकाबले कई गुना खूबियों के साथ आपके स्वास्थ्य की देखभाल करेगा। ये electric toothbrush हाय फ्रीक्वेंसी, सोनिक मोटर, एंटी बैक्टिरियल ब्रिशल्स व चार अलग क्लीनिंग मोड़ के साथ आता है। इलेक्ट्रिक टूथब्रश क्या हैं? इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश एक चार्जिंग टुथब्रश हैं। जिसे आप आसानी से यूज कर सकते हैं। या आपके दातों को आम टूथब्रश  के मुकाबले कई गुना अच्छे से सफाई करेगा। किसी प्रकार की दातों में बीमारी को फैलने से रोकने में यह सक्षम है। क्योंकि आज के दौर में स्व

BULK SMS FRAUD

BULK SMS FRAUD नमस्कार आपका फिर से हमारे हिंदी ब्लॉग DeepGyan  पर स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं। BULK SMS FRAUD के बारे में।आज के इस पोस्ट में हम समझेंगे। कि आखिर कैसे लोग बल्क एसएमएस फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। और उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं। सबसे पहले तो बहुत से लोगों के दिमाग में यह बात आ रही होगी। की आखिर यह है क्या? तो सबसे पहले हम समझेंगे।   BULK SMS   क्या है ? BULK SMS  BULK शब्द का हिंदी अर्थ होता है। थोक यानि कि ढेर, और SMS का मतलब तो आपको पता ही होगा। SHORT MASSAGE SERVICE इसे साधारण भाषा में कहें। तो जब हम किसी को अपने मोबाइल से Text Massage भेजते हैं। तो आमतौर पर उसे ही s.m.s. कहते हैं। अगर इसे किताबी भाषा में कहें। तो  एक ही मैसेज को थोक में  बहुत से लोगों को एक साथ भेजना ही BULK SMS कहलाता है। कैसे पहचाने कि कोन सा BULK SMS हैं ? सभी टेलीकॉम कंपनियां जैसे:- AIRTAL,JIO,IDEA, इत्यादि। अपने सभी ग्राहकों को अक्सर Balance, Recharge, या offer se संबंधित मैसेज भेजती है। उन मैसेज में  2 अंक तथा 6 अंक या Alphabet या Numerical यह दोनों को मिलाकर एक