Skip to main content

WhatsApp Payment से कैसे करें ? पैसा Transfer


जय हिंद दोस्तों आज हम WhatsApp के एक नये feature के बारे में जानेंगे।WhatsApp UPI Payments Feature  व्हाट्सएप से पैसा कैसे भेजे?

और साथ ही हम यह भी जानेंगे की WhatsApp UPI payments feature और अन्य UPI app की तुलना में कैसे अलग है? 

जैसा की हम सभी लोग अच्छे से जानते है, की message की दुनिया को WhatsApp ने पूरी तरह से बदल का रख दिया है। social media की दुनिया में यह अपनी एक अलग पहचान रखता है।

अब भारत में इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए सिर्फ मेसेज ही नहीं, पैसे भी भेजे जा सकते हैं। कंपनी ने WhatsApp Pay शुरू कर दिया है। आज मैं आपको इसे इस्तेमाल करने का तरीके के बारे में बताने जा रहा हूं !





WhatsApp के जिस feature कि काफी समय से चर्चा हो रही थी। Finally WhatsApp के Official Blog के अनुसार 06/Nov/2020 को WhatsApp ने वो frature भारतीय यूजर्स के लिए Release कर दिया है।

WhatsApp ने भारत में अपनी पेमेंट सर्विस WhatsApp Pay शुरू कर दी है. इस फीचर के आने से अब आप चैट की तरह पैसों का भी लेनदेन कर सकते हैं. वाट्सऐप 160 से ज्यादा बैंकों के ट्रांजेक्शन को सपोर्ट करेगा. इसने देश के पांच बड़े बैंकों ICICI बैंक, HDFC, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जियो पेमेंट्स बैंक के साथ पार्टनरशिप की है ।आइए आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताते हैं कि कैसे आप WhatsApp Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं।


WhatsApp Pay क्या है ?

 WhatsApp Pay एक डिजिटल ट्रांजैक्शन प्रणाली है।    WhatsApp Pay के द्वारा आप किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। WhatsApp Pay आपकी WhatsApp Application के अंदर ही पेमेंट का एक ऐसा ऑप्शन है। जिसके द्वारा आप WhatsApp पर मैसेज करने के लिए जैसे ही money Sand या Resive भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से App Install करने की जरूरत नहीं है।
WhatsApp का यह feature माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई। UPI के साथ कार्य करता है।

WhatsApp Payments से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी...?


1.व्हाट्सएप पे से पेमेंट करने के लिए sender और Recrvier दोनों की ही WhatsApp App Updated होना चाहिए।

2.Sender और Receiver दोनों की ही Payments वाला option Enable होना चाहिए।

3. जिस मोबाइल नंबर से आपका व्हाट्सएप अकाउंट है। वही नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए। नहीं तो आप WhatsApp Pay पर रजिस्टर ही नहीं कर पाएंगे।

4. आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं। अगर वो WhatsApp Pay पर रजिस्टर नहीं है। और अन्य UPI जैसे PHONE PAY,GooglePay,PAYTM, BHIM इत्यादि पर रजिस्टर है। तो आप उसे भी पैसे भेज सकते हैं। व्हाट्सएप पे के द्वारा ।


WhatsApp पर बैंक अकाउंट डीटेल्स कैसे जोड़े..?

WhatsApp payments setup करने या WhatsApp Payments के द्वारा पैसे का आदान प्रदान करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक अकाउंट डिटेल्स WhatsApp पर add करना होगा। उसके बाद ही आप WhatsApp Payments features का इस्तेमाल कर सकते हैं।


1. सबसे पहले आप अपने whatsapp account के setting में जाए। यहाँ पर आपको payments का option दिखाई देगा। अब आप इस पर click/tap करें। 
 
2. उसके बाद एक नया पेज Open होगा। जिसमे आपको Add Payments Mathod पर क्लिक करना है।

3.पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नए पेज पर sand And Receive Money Securly with UPI करके मैसेज आएगा। अब पर आपको accept and continue option पर click करना है।




4. उसके बाद  आपको सामने बहुत सारी बैंकों की सूची आएगी। जिसमे आपको अपने bank का चुनाव करना होगा।

5.अपने बैंक का चुनाव करने के बाद आपके स्क्रीन पर verify your phone number लिखा मैसेज आएगा। जिसमे आपको सबसे नीचे VERIFY VIA SMS पर क्लिक करना है।

6. उसपे क्लिक करने के बाद आपसे कुछ permission मांगेगा। उन सभी को Allow कर दें।




7. उसके बाद अगर आप अपने मोबाइल में दो सिम यूज करते हैं तो Next page पर आपके अपने मोबाइल के दोनों sim card के operators के नाम दिखाई देंगे। आपको यहां पर वह वाला ही सिम सिलेक्ट करना है। जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। अगर आपके दोनों ही सिम कार्ड अलग-अलग बैंक से लिंक है तो इस कंडीशन में आपको वह सिम ही सेलेक्ट करना है। जिस बैंक अकाउंट के द्वारा आप WhatsApp Pay से Payments करना चाहते हैं।

अब आपका मोबाइल नंबर के Verify होने के बाद उस बैंक अकाउंट नंबर के Last 4Digit नजर आएंगे। उस पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर वेरीफाई होने के बाद Bank Account Added लिखा हुआ। मैसेज आपके सामने आएगा। इस पेज पर सबसे नीचे आपको Done पर Click करना है।


जैसे ही आप Done पर Click करते हैं। तो आपसे bank account के debit card यानि कि ATM CARD की डीटेल्स Verify करने के लिए कहा जाता है। जहां आपको एक UPI PIN सेट करना होगा। उसके बाद सबसे नीचे Continue पर क्लिक करना है। 




अभी यहां पर आपको अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 6 अंक और Expiry Date Add करना है। ये दोनों details add करने के बाद next पर click करना है।

जैसा कि मैंने पहले ही बताया था। की WhatsApp Payments Function UPI के आधार पर काम करता है। इसलिए आपको यहां पर अपनी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए। एक Secure UPI PIN Set करना है। उसके बाद आपको SET UP UPI PIN पर क्लिक करना है।




UPI PIN सेट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जो Automatically Add हो जाएगा।

उसके बाद आपको एक अपनी मर्जी के अनुसार UPI PIN type करना है। और उस दिन को Confirm करने के लिए एक बार फिर से उस यूपीआई पिन को टाइप करना है।



UPI PIN SUCCESSFUL होने के बाद एक छोटा सा Pup-up massage आता है। जिस पर इंग्लिश में लिखा होता है कि अपने इस अकाउंट के लिए Successfully UPI PIN SET कर दिया है। अब वहां पर ok पर क्लिक कीजिए।

अब आप देखेंगे Payments Method के नीचे आपका Bank Account Add हो चुका है। अगर आप चाहे तो फ़िर से Add Payments Mathod के द्वारा एक से अधिक बैंक अकाउंट भी add कर सकते हैं।

अब आप अपने मोबाइल में Step by step WhatsApp Payments Set-up कर सकते हैं।


 वॉट्सऐप पर कैसे पैसा....?

जिसे पैसे भेजने हैं, उसका चैट ओपन करें।

चैट बॉक्स में अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।

इसके बाद Payments Method पर टैप करें और जितने पैसे भेजने वाले हैं, उसे भरें।

इसके बाद UPI पिन फिल करें।

पेमेंट होने के बाद कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।


 WhatsApp Payments सर्विस में हम 1 दिन में कितने रुपए का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं? 

व्हाट्सएप 1 दिन में अपने उपभोक्ताओं को करीब रु100000 तक का Payments आदान प्रदान करने की अनुमति देता है और आप इतनी धनराशि का एक दिन में बड़े ही आसानी से आदान प्रदान कर सकते हैं।


 आज आपने क्या सीखा....!

मुझे आशा है कि मैंने आप लोगों को WhatsApp Payments से पैसे Transfer  कैसे  करें। इसके बारे में पूरी जानकारी दी। और मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को भी इस डिजिटल ट्रांजैक्शन के बारे में समझ आ गया होगा।
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिश है कि आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस अपने रिश्तेदार और मित्रों में शेयर करें। जिससे हमारे बीच जागरूकता बढ़ेगी और इससे सब को बहुत लाभ होगी। मुझे आप लोगो के सहयोग की आवश्यकता है। जिससे मैं और भी नई नई जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूं।

यदि आप लोगों को किसी भी तरह का कोई Doubt है तो आप लोग मुझे बेझिझक पूछ सकते हैं।
मैं जरूर उन Doubt का हल निकालने की कोशिश करूंगा।
आपको यह लेख कैसा लगा । हमें Comments लिखकर जरूर बताएं।ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने को मिलेगा।






Comments

Popular posts from this blog

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ज्यादा RAM होने के बाद भी हैंग होने लगते है। और एप्पल में 2GB RAM में ही मोबाइल बहुत अच्छा चलता है। ऐसा क्यों होता हैं

यह प्रश्न आधुनिक स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की सबसे आम जिज्ञासा को दर्शाता है। इस प्रश्न का उत्तर एप्पल और एंड्रॉइड के ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार में ही छुपा है। कम तकनीकी ज्ञान वाले लोगों को भी इसका कारण समझ आ जाये इसलिए एक साधारण उदाहरण से समझाता हूँ। मान लीजिए आपके पास पानी की दो मोटरें हैं जिनकी ताकत एक जैसी है। आपने एक मोटर में एक पाइप लगाकर उसे चालू कर दिया, और दूसरी मोटर में कुछ जुगाड़ लगाकर 10 पाइप जोड़ दिए हैं। अब एक सामान्य से प्रश्न का उत्तर दीजिए कि कौनसी मोटर के पाइप में पानी की गति सबसे ज्यादा होगी..?? सीधा सा उत्तर है जिस मोटर में एक ही पाइप लगा है उसमें तेज़ पानी आएगा। इस बात को नीचे चित्र में समझने का प्रयास किया गया है।👇 बिल्कुल यही बात इस प्रश्न का उत्तर है। एंड्राइड मोबाइल में हर एप्लीकेशन डेटा ट्रांसफर के लिए खुदका एक कनेक्शन (पाइप) इस्तेमाल करती है। यानी एक समय मे कई एप्लीकेशन एक साथ ही बैकग्राउंड में चलती रहतीं हैं। इसके विपरीत एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम में डेटा ट्रांसफर के लिए एक ही कनेक्शन का इस्तेमाल होता है। डेटा ट्रांसमिशन के समय एक के बाद एक तरीके से सारे ऍप बारी बारी

इलेक्ट्रिल टूथब्रश क्या हैं। जाने कैसे ये साधारण टूथब्रश को टक्कर देगा?

 इलेक्ट्रिल टूथब्रश क्या हैं। जाने कैसे ये साधारण टूथब्रश को टक्कर देगा? क्या आप जानते हैं । इलैक्ट्रिक टूथब्रश क्या है। क्या आप जानते हैं । Realme की एक नई पेशकश  "M1 Sonic Electric Toothbrush" को हाल में ही रिलीज़ किया जाने वाला है यूजर के लिए। यदि आपको यह पता नहीं कि आखिर यह इलेक्ट्रिक टूथब्रश क्या है। और क्या क्या है इसकी खूबियां। तब आज की यह Artical आपके लिए यह काफी जानकारी भरा होने वाला है। Realme का पहला इलेक्ट्रिक टूथब्रश अब आधिकारिक है। कंपनी ने Realme M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश भारत में लॉन्च किया है। । जो  एक साधारण ब्रश के मुकाबले कई गुना खूबियों के साथ आपके स्वास्थ्य की देखभाल करेगा। ये electric toothbrush हाय फ्रीक्वेंसी, सोनिक मोटर, एंटी बैक्टिरियल ब्रिशल्स व चार अलग क्लीनिंग मोड़ के साथ आता है। इलेक्ट्रिक टूथब्रश क्या हैं? इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश एक चार्जिंग टुथब्रश हैं। जिसे आप आसानी से यूज कर सकते हैं। या आपके दातों को आम टूथब्रश  के मुकाबले कई गुना अच्छे से सफाई करेगा। किसी प्रकार की दातों में बीमारी को फैलने से रोकने में यह सक्षम है। क्योंकि आज के दौर में स्व

BULK SMS FRAUD

BULK SMS FRAUD नमस्कार आपका फिर से हमारे हिंदी ब्लॉग DeepGyan  पर स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं। BULK SMS FRAUD के बारे में।आज के इस पोस्ट में हम समझेंगे। कि आखिर कैसे लोग बल्क एसएमएस फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। और उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं। सबसे पहले तो बहुत से लोगों के दिमाग में यह बात आ रही होगी। की आखिर यह है क्या? तो सबसे पहले हम समझेंगे।   BULK SMS   क्या है ? BULK SMS  BULK शब्द का हिंदी अर्थ होता है। थोक यानि कि ढेर, और SMS का मतलब तो आपको पता ही होगा। SHORT MASSAGE SERVICE इसे साधारण भाषा में कहें। तो जब हम किसी को अपने मोबाइल से Text Massage भेजते हैं। तो आमतौर पर उसे ही s.m.s. कहते हैं। अगर इसे किताबी भाषा में कहें। तो  एक ही मैसेज को थोक में  बहुत से लोगों को एक साथ भेजना ही BULK SMS कहलाता है। कैसे पहचाने कि कोन सा BULK SMS हैं ? सभी टेलीकॉम कंपनियां जैसे:- AIRTAL,JIO,IDEA, इत्यादि। अपने सभी ग्राहकों को अक्सर Balance, Recharge, या offer se संबंधित मैसेज भेजती है। उन मैसेज में  2 अंक तथा 6 अंक या Alphabet या Numerical यह दोनों को मिलाकर एक